पीलीभीत, नवम्बर 22 -- बरखेड़ा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास स्थल की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालय दो दिवसीय खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। गुब्बारे हवा में उड़ाकर सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में शुरू होने पर लंबी कूद बालिका जूनियर वर्ग में वर्षा प्रथमए 800 मी सीनियर बालिका वर्ग में संध्या प्रथम ए400 मी सीनियर बालिका वर्ग में लती प्रथमए जूनियर सब जूनियर वॉली बॉल प्रतियोगिता में पंडित देवदत जानता इंटर कॉलेज प्रथमए100मी सब जूनियर बालिका वर्ग में रानी प्रथमए800मी सब जूनियर बालक वर्ग में अनिल कुमारए100मी सब जूनियर बालक वर्ग में विकास कुमारएबालिका ऊंची कूदए जूनियर वर्ग में दामिनी देवी प्रथमए1500 मी जूनियर बालक वर्ग में मोहित वर्मा प्रथम रहे। मुख्य ...