फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत अंडर-17 व 19 आयुवर्ग की खंड स्तरीय एक और दो अगस्त को होगी। वहीं, अंडर-11 व 14 आयुवर्ग की प्रतियोगिता चार अगस्त से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग ने अंडर-11 व 14 आयुवर्ग में हिस्सा लेने वाले बच्चों के स्कूल प्रबंधकों को 30 जुलाई से पहले दस्तावेज की जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने एसजीएफआई के तहत होने वाले खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के खेलों की तिथियों की घोषणा कर दी है, जबकि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 20 अगस्त से शुरू करने पर विचार कर रहा है। शिक्षा विभाग खेल प्रतियोगिताओं के लिए कैलेंडर बनाने में जुटा हुआ है। 30 जुलाई तक होगी दस्तावेजों की जांच सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी वि...