बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- डिबाई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत (माय भारत) बुलंदशहर द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कुबेर इंटर कॉलेज, डिबाई में किया गया। शुभारंभ पालिका अध्यक्ष डिबाई अरुण कुमार सिंघल, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह, मथुरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह एवं खेल प्रभारी माया यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। पालिकाध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं, और खेल उनके व्यक्तित्व विकास का सबसे सशक्त माध्यम है। उपनिदेशक आकर्ष दीक्षित ने कहा कि मेरा युवा भारत का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में संगठित कर उन्हें अवसर प्रदान करना है। खेलों के माध्यम से युवाओं में टीम भावना और राष्...