गंगापार, जून 23 -- ग्राम पंचायत चैमलपुर निवासी राष्ट्रीय स्वयं सेवक खंड संघ चालक डॉ नर्मदा प्रसाद मिश्र का ह्दय गति रुकने से अकस्मात निधन से इलाके में शोक है। सोमवार को फूलपुर विधायक दीपक पटेल पहुंचे और उन्होंने नर्मदा प्रसाद मिश्र की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी। इसके उपरांत विधायक गांव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मिले उनका हाल जाना और समस्या भी पूछा। इस मौके मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी सहित बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...