सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। बर्डपुर क्षेत्र में संचालित परिषदीय स्कूलों में समय से शिक्षक व कर्माचारी उपस्थित होकर नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थित सुनश्चिति कराएं। अविभावकों से मिलकर बच्चों को प्रति दिन स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। बीईओ रामू प्रसाद ने बर्डपुर ब्लाक संसाधन केन्द्र पर मासिक बैठक के दौरान शिक्षकों से कहा कि शासन के मंशानुरूप विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण बना रहना चाहिए। जर्जर भवन, अधूरी बाउंड्री वाल, छात्र-छात्राओं के उपस्थित पर विशेष ध्यान देना व 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चे नामांकन से दूर न रहें इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर समझौता नहीं होगा। शिक्षक उपस्थित रजिस्टर, शिक्षक डायरी, शिक्षक अविभावक बैठक रजिस्टर आदि मेंटेन रहना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...