औरैया, जनवरी 19 -- रुरुगंज, संवाददाता। अछल्दा विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवपुर के मजरा जुगराजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय जुगराजपुर में शनिवार सुबह 11 बजे तक ताला लटका मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने विद्यालय में तैनात शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। हिन्दुस्तान ने 18 जनवरी के अंक में इस मामले को स्कूल में 11 बजे तक बंद मिला ताला शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जानकारी के अनुसार विद्यालय शनिवार को निर्धारित समय पर नहीं खुला, जिस कारण बच्चे सुबह विद्यालय पहुंचे लेकिन मुख्य द्वार पर ताला लटका मिलने के कारण अंदर नहीं जा सके। कुछ समय तक बच्चे विद्यालय परिसर के बाहर खड़े इंतजार करते रहे, लेकिन 11 बजे तक कोई शिक्षक न पहुंचा, जिसके बाद बच्चे निराश होकर घर लौट गए। मामला संज्ञान में आने पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ...