जौनपुर, नवम्बर 16 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में आयोजित 'मातृ सम्मेलन' में मेधावी छात्रों की माताओं को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. किरण पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रूप में माताओं को सम्मानित किया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य माताओं के योगदान, समर्पण और बच्चों के प्रति उनके निरंतर प्रोत्साहन को सम्मान देना था। आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि मातृ शक्ति के बिना शिक्षा की प्रक्रिया अधूरी है। विद्यालय के संस्थापक ने सभी माताओं, अतिथियों और उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर अर्चना उपाध्याय, सुरेश पटेल, अनुपमा सिंह, पवन तिवारी, विजय महेंद्र दुबे, नितिन सिंह, धीरज और साधना शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...