मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास क्षेत्र खतौली के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया। कंपोजिट विद्यालय घनश्यामपुरा में 8 अध्यापकों मे से 7 अध्यापक उपस्थित मिले।विद्यालय में पंजीकृत 246 बच्चों में से 220 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय समोली में पारुल और रोहित सहायक अध्यापक अवकाश पर मिले। पंजीकृत 104 बच्चों में से 71 बच्चे उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर में सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत 31 बच्चों में से 27 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर में पंजीकृत 41 बच्चों में से 38 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय रतनपुरी मे पंजीकृत 121 बच्चों में से 100 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर में सभी अध्यापक उपस्थित थे। पंजीकृत 66 बच्चों में ...