गंगापार, अगस्त 11 -- खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा अरुण कुमार अवस्थी की मां शशी अवस्थी का बुधवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कानपुर नगर में संपन्न हुआ। सोमवार को बीआरसी कौंधियारा में आयोजित शोकसभा में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर लेखाकार दुर्गेश कुमार मिश्र, उमेश पाण्डेय, कपिल मुनि द्विवेदी, हर्षित श्रीवास्तव, शत्रुघ्न प्रसाद शुक्ल, अनिमेष कुमार श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...