बुलंदशहर, अगस्त 5 -- जिलाधिकारी के आदेश पर शिकायत के आधार पर जांच को कार्यालय स्टाफ के साथ पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी से स्कूल संचालक व उसकी पत्नी द्वारा अभद्रता करने तथा कार्यालय स्टाफ के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने का मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने तहरीर देकर कार्रवाई की बात कही है। सिकंदराबाद खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को धनौरा स्थित स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कक्षा में छात्रों से बातचीत के दौरान स्कूल संचालक ने कार्यालय स्टाफ का फोन छीनकर मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। संचालक की पत्नी ने अपनी पहुंच ऊपर तक होने की बात कहकर नौकरी से निकलवाने की बात कही। तथा कार्यालय स्टाफ को झूठा इल्जाम लग...