कानपुर, नवम्बर 24 -- एसआईआर कार्य में शिथिलता बरतने में खंड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर कृपा शंकर यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसीएम प्रथम की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ सुपरवाइजर व बीएलओ अब तक सिर्फ 30.97 फीसदी गणना पत्रक अपलोड कराया गया है। जबकि विधानसभा की उपलब्धि 34.74 फीसदी है। एसीएम प्रथम ने कहा कि उचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...