संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खंड शिक्षाधिकारी हैंसर महेन्द्र प्रसाद पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगे हैं। इसकी शिकायत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश से की थी। इसे गम्भीरता से लेते हुए अपर शिक्षा निदेशक ने इस पूरे प्रकरण की जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल को सौंपी है। इसके साथ ही बीएसए को निर्देश दिए हैं कि वे 15 दिन के भीतर आरोप पत्र तैयार करते हुए साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराएं जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी, मंत्री ओम प्रकाश यादव ने नौ मई 2025 को शिक्षा निदेशक बेसिक को शिकायती पत्र भेजकर खंड शिक्षाधिकारी हैंसर पर गम्भीर आरोप ल...