बिजनौर, अक्टूबर 9 -- खंड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को खंड शिक्षाधिकारी प्रेम सिंह राणा द्वारा गांव भटपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का मध्याह्न भोजन के समय पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्धारित मेन्यू के मुताबिक मध्याह्न भोजन और खाने की गुणवत्ता परखी। विद्यालय में पंजीकृत 61 बच्चों में से 56 बच्चे उपस्थित मिले। खंड शिक्षाधिकारी ने अच्छे प्रयासों के लिए अध्यापकों तथा विद्यालय कर्मियों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रभारी शैलेंद्र सिंह गहलौत का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारी द्वारा समय-समय प्रेरित किए जाने से अध्यापक हमेशा विद्यालय के लिए अच्छा करने का प्रयास करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...