चंदौली, नवम्बर 30 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने रविवार को परिषदीय विद्यालय उदयपुरा, भटरौल तथा सिघरौल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसआईआर फार्म कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार एसआईआर फार्म से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में और तेजी से पूर्ण किए जाना आवश्यक हैं। विद्यालय प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर घर-घर जाकर फार्म भरवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति का विवरण फार्म में सही रूप से दर्ज हो ताकि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में कोई त्रुटि न रह जाए। कहा कि वे केवल फार्म भरवाने में ही नहीं। बल्कि फार्म कलेक्शन तथा डाटा फीडिंग के कार्य में भी पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के...