मऊ, अक्टूबर 9 -- मऊ। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी हो गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित माननीय सदस्य का कार्यकाल छह दिसंबर 2026 को समाप्त हो जाएगा। इसलिए एक नवंबर 2025 के आधार पर उक्त निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31 (3) के अंतर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किए जाने की तिथि 30 सितंबर 2025, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31(4) के अंतर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन की तिथि 15 अक्तूबर 2025, निर्वा...