बदायूं, दिसम्बर 2 -- सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रिटर्निंग आफिसर बरेली-मुरादाबाद ने खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पत्र के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्देशन में अर्हता एक नवंबर के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन मंगलवार दो दिसंबर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम के तहत प्ररूप-5 पर किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों, पदाभिहीत एवं पदाभिहीत अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इसकी अग्रिम प्रति नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन विधिवत रूप से कराते हुए प्रकाशन की सूचना दो दिसंबर की पूर्वाह्न 10.30 बजे तक ई-मेल adeo-bud@nic.in के माध्यम से उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त आलेख्य प्रकाशन को मतदाता सूचियों की तीन प्रतियां तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूं को उपलब्ध करायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...