आगरा, नवम्बर 9 -- उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने आसन्न आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संगठन का अधिकृत प्रत्याशी डॉ.भोजकुमार शर्मा को घोषित किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र कुमार सिंह पटेल की अध्यक्षता एवं संघ के प्रदेश संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी की देखरेख में आज स्थानीय होलमैन इंस्टीट्यूट कलक्ट्रेट आगरा में संपन्न क्षेत्र की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मत से लिया गया है। बैठक में संगठन के महामंत्री आशीष कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष नंदकुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक के पश्चात् संगठन के पदाधिकारियों में के साथ उपस्थित शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने डॉ.शर्मा को आगरा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई है। डॉ.भोज कुमार शर्मा अहमदिया हनीफिया इ...