लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ। लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नई वोटर लिस्ट तैयार हो गई है। इसे आम लोग कार्यालय समय में आयुक्त कार्यालय, जिले के निर्वाचन कार्यालय और मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर जाकर देख सकते हैं। इस वोटर लिस्ट के लिए 01 नवम्बर को आधार तारीख माना गया है। अगर किसी शिक्षक का नाम इसमें छूट गया हो, गलत जुड़ गया हो या किसी तरह की सुधार की जरूरत हो तो वह 16 दिसम्बर तक दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है। दावा या आपत्ति के लिए तय फॉर्म भरकर लोग सीधे आयुक्त कार्यालय, अपने जिले के निर्वाचन कार्यालय या मतदाता पंजीकरण केंद्र पर जमा कर सकते हैं। चाहें तो डाक के जरिए भी भेज सकते हैं, बस यह ध्यान रहे कि आवेदन तय तारीख तक पहुंच जाना चाहिए। यह जानकारी 02 दिसम्बर को लखनऊ मण्डल के आयुक्त और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पंजीकरण अधिकारी विजय विश्वास ...