विकासनगर, अप्रैल 15 -- दशकों से चकराता छावनी बाजार में चल रहा खंड विकास कार्यालय मंगलवार से बाजार से छह किलोमीटर दूर स्थित ग्वासा पुल के पास निर्मित नए भवन में शिफ्ट हो गया है। पूजा-अर्चना के बाद प्रशासक चकराता ब्लॉक निधि राणा ने कार्यालय का शुभारंभ किया। खंड विकास चकराता का कार्यालय पिछले कई दशकों से चकराता बाजार स्थित ब्लॉक भवन में चल रहा था, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व विभाग द्वारा बिल्डिंग को निष्परियोजित घोषित कर दिया था। छावनी बाजार में पर्याप्त जगह न मिल पाने के कारण पंचायती राज विभाग द्वारा चकराता से छह किलोमीटर दूर खत मोहना के ग्वासापुल के समीप नई जगह खोज वहां भवन निर्माण कराया। इस मौके पर प्रशासक चकराता ब्लॉक निधि राणा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शमशेर चौहान, खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट, प्रधान संगठन के महासचिव हरीश राजगुरु, ग्राम प्रशासक र...