कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा ब्लॉक की सैनी ग्राम सभा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। बीडीओ अखिलेश दुबे ने ग्रामीणों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने ग्राम प्रधान, सचिव, वन विभाग और अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गांवों में रहने वाले सभी लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार आवास, शौचालय, पेंशन आदि कई निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान कमला देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप कुमार, वन दरोगा मनोज कुशवाहा, ग्राम पंचायत सेवक चंद्र प्रकाश द्विवेदी, समूह सखी साधना पटेल, कृषि सखी रेखा देवी, रंजना देवी आदि मौजूद रहे।

हिंद...