शामली, फरवरी 1 -- खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उमाकांत मुद्गल ने शुक्रवार को चौसाना क्षेत्र की दो गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। बीडीओ ने गौशाला के केयरटेकर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पशुओं को ठंड में धूप सेंकने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। साथ ही, उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को गौशालाओं में व्याप्त किसी भी अव्यवस्था को दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने गौशालाओं की व्यवस्थाओं की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही। बीडीओ उमाकांत मुदगल सबसे पहले दथेड़ा गांव स्थित गौशाला पहुंचे, जहां कुल 75 मवेशी पाए गए। गौशाला में पर्याप्त पेड़ न होने के कारण खुले स्थानों पर धूप अधिक थी, लेकिन टीनशेड के नीचे मवेशी सुरक्षित बैठे हुए मिले। गौशाला में साफ-सफाई की स्थिति संतोषज...