गंगापार, जून 13 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के विभिन्न आरआरसी सेंटरों पर इकट्ठा प्लास्टिक के टूटे बर्तन, पानी की बोतल, पालीथीन अब बेकार नहीं जाएगा। जसरा विकास खंड के पचखरा गांव निर्मित पीडब्लू, एमयू पर यह वस्तुएं भेजी जाएगी, जिसे रिसाइकिलिंग कर नवीन वस्तुएं तैयार की जाएगी। यह बातें खंड विकास अधिकारी मेजा अमित सिंह ने कचरा लदे वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए कही। खंड विकास अधिकारी ने विकास खंड मेजा के सभी प्रधानों से इस कार्य में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। कहा कि प्लांट के न होने से अभी तक प्लास्टिक के टूटे बर्तन नाली व नालों लोग फेंक देते रहे, अब यह यूजलेस सामान भी कामयाब हो जाएगा। इससे पर्यावरण पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...