मुरादाबाद, फरवरी 17 -- ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी द्वारा स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से किए गए सवालों को लेकर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत यादव और ब्लॉक मंत्री नीरज कुमार शर्मा व रामनाथ शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि जब खंड विकास अधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचते हैं तो शिक्षकों से बेतुए सवाल किए जाते हैं। जब उनका ध्यान स्कूलों की साफ सफाई और कायाकल्प पर दिलाया जाता है तो वह अपनी कमियों को छुपाने के लिए ग्रामीणों के सामने शिक्षकों से गलत सवाल करके अपमानित करते हैं। वहीं कार्यवाही की भी धमकी देते हैं। चेतावनी दी गई कि यदि व्यवहार नहीं ठीक किया तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड विकास अधिकारी...