पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पूरनपुर। आकांक्षी ब्लॉक का दर्जा होने के बाद तीन माह से कार्यालय अधिकारी के बिना चल रहा। ऐसे में कई कार्य प्रभावित हो रहे। इसको लेकर प्रधानों ने कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया है। पूर्व बीडीओ के ट्रांसफर के बाद से अब तक नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। फिलहाल चार्ज एसडीएम पूरनपुर देख रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायतों के कार्यों की गति धीमी पड़ गई है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि पंचवर्षीय कार्यकाल का कुछ ही समय शेष है, लेकिन भुगतान न होने से अधूरे पड़े कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इससे विकास योजनाओं पर भी असर पड़ रहा है। प्रधानों ने इसको लेकर सोमवार को नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन से शीघ्र बीडीओ की तैनाती की मांग की। उनका कहना है कि अगर समय रहते नए खंड विकास अधिकारी की नियुक्...