गुड़गांव, जुलाई 18 -- फर्रुखनगर। खंड फर्रुखनगर कार्यालय परिसर में बने ट्रेनिंग सेंटर भवन की जर्जर हालत में पहुंच गया है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के बावजूद स्थानीय अधिकारी भवन की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके चलते ट्रेनिंग सेंटर भवन में कोई भी बैठक करने से पहले दस बार सोचता है कि कहीं वह हादसे का शिकार न हो जाए। सेंटर में मुहैया कराई बिजली, पानी, बैठने, खिड़की, दरवाजे, छत के पंखे आदि सुविधाएं लगभग ठप हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण अच्छा खासा भवन गिरने के कगार पर पहुंच गया है। जिसके चलते स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों ने सरकार से भवन को ठीक कराने की मांग की है। बता दें कि 21 फरवरी 2011 में एसजीआरवाई योजना के तहत लाखों रुपयों की लागत के ट्रेनिंग हॉल का शिलान्यास तत्कालीन बादशाहपुर विधाय...