गिरडीह, दिसम्बर 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने लंबित मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को प्लांट के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया और आक्रोशित मजदूरों ने साईं कंस्ट्रक्शन व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूरों द्वारा साईं कंस्ट्रक्शन होश में आओ, जिला प्रशासन होश में आओ, हमारी मांगें पूरी करो, बकाया मजदूरी का भुगतान करना होगा, करना होगा, मजदूरों का ईपीएफ बहाल करना होगा, हम अपना अधिकार मांगते हैं, न ही किसी से भीख मांगते हैं, नियमित मजदूरी का भुगतान करना होगा, करना होगा आदि नारे लगा रहे थे। आंदोलित प्लांट कर्मी लखन रजक, महेंद्र हेंब्रम, याकूब अंसारी, ताज हुसैन, यूनुस अंसारी आदि ने कहा कि गिरिडीह शहरी जलापूर्ति के लिए महादेव तालाब चैताडीह और खंडोली वॉटर प्लांट में 85 मजदूर पिछले 15 वर्षों से ...