गिरडीह, सितम्बर 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से लोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इस कारण दूर्गा पूजा पर्व का उत्साह फीका पड़ गया है। जिससे प्लांट कर्मियों मे भारी आक्रोश है। आक्रोशित कर्मियों ने मंगलवार सुबह को लंबित वेतन की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा कि समय पर वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो वेलोग कार्य बहिष्कार कर शहरी जलापूर्ति ठप कर देंगे। जिससे शहर की जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्लांट कर्मियों का कहना है कि प्लांट के संवेदक मनमानी कर रहे हैं। पर्व त्योहार की बात तो दूर प्लांट कर्मियों को कभी समय पर वेतन का भुगतान नही किया जाता है। प्लांट कर्मियों का वेत...