गिरडीह, दिसम्बर 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली डैम के लिए अधिगृहित जमीन मामले को रांची हाइकोर्ट ने संज्ञान में लिया है और चार विभागों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसमें गिरिडीह डीसी, एसडीएम, भू अर्जन सहित बेंगाबाद अंचल अधिकारी शामिल हैं। यह मामला रांची हाइकोर्ट में दायर याचिका संख्या डब्लू पी सी/13668/2025 से जुड़ा हुआ है। खंडोली डैम से विस्थापित हुए मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव निवासी हदीश मियां ने रांची हाइकोर्ट में याचिका दायर कर इंसाफ की फरियाद की थी। कोर्ट में दायर की गई याचिका में उल्लेख था कि वर्ष 1952 से 55 में खाता संख्या 17, प्लॉट संख्या 93, 97, 112, 167 से संबंधित कई एकड़ भूमि डैम के लिए अधिगृहित की गई थी। जमीन अधिगृहीत हुए वर्षों बीत जाने के बाद भी वहां से विस्थापित हुए किसानों को विभाग से अबतक किसी प्रकार का मुआवज...