गिरडीह, नवम्बर 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली डैम से विस्थापित हुए किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर रांची हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। किसानों ने झारखंड सरकार, डीसी, अनुमंडल पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, बेंगाबाद अंचल अधिकारी इन पांच के खिलाफ हाईकोर्ट में केस संख्या डब्लूपीसी/13668/2025 के तहत परिवाद वाद दायर कर अदालत से इंसाफ की गुहार लगाई है। इस सिलसिले में मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव के हदीश मियां द्वारा दायर की गई याचिका में उल्लेख किया गया है कि खंडोली डैम बचाओ अभियान के तहत डैम के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन का पेपर उपलब्ध कराने एवं 75 वर्षों से किसानों की हुई क्षतिपूर्ति को लेकर मुआवजा की मांग की गई है। मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सिद्दीक अंसारी ने कहा कि खंडोली डैम निर्माण के समय बरियारपुर और भोजदहा, खंडोली आदि गा...