गिरडीह, नवम्बर 9 -- बेंगाबाद/गिरिडीह, हिटी। खंडोली पर्यटन स्थल इन दिनों साइबर अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। सैर सपाटे के बहाने साइबर अपराधियों द्वारा खंडोली में साइबर क्राइम को अंजाम दिए जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पर्यटक स्थल होने के कारण पुलिस प्रशासन को किसी प्रकार का कोई शक और संदेह भी नहीं होता था। लेकिन पुलिस ने शहरपुरा के जंगल में छापामारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने रविवार को गिरिडीह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर और बेंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रुप से छापामारी कर शनिवार देर शाम दो साइबर अपराधियों को रंगेहाथ धर दबोचा। साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी से खंडोली व आसपास का क्षेत्र साइबर ...