गिरडीह, अक्टूबर 14 -- बेंगाबाद। खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया है। मांगों के समर्थन मं दो दिनों से काला बिल्ला लगाकर वेलोग ड्यूटी कर रहे हैं। आंदोलित कर्मचारियों ने कहा कि मांगें पूरीं नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मो याकूब अंसारी और लखन रजक ने कहा कि खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारी वर्षों से मूलभूत सुविधा के लिए तरस गए हैं। बार-बार आश्वासन मिलता है लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। इसके विरोध में लोगों द्वारा काला बिल्ला लगाकर कर्मचारी काम करने को विवश हैं। कहा कि तीन माह का वेतन लंबित पड़ा था। संवेदक ने 09 अक्टूबर को दो माह का वेतन भुगतान किया है और एक माह का वेतन लेकर संवेदक फरार है। संवेदक की इस मनमानी से कर्मचारी तंग आ चुके हैं। फिर भी शहरी जलापूर्ति क...