गिरडीह, अक्टूबर 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। खंडोली डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। जिससे खंडोली डैम पर खतरा मंडराने लगा है। लगातार बारिश होते रहने से डैम के मेढ़ को तोड़कर पानी निकलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जानकारी मिली है कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण खंडोली डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है। डैम से पानी छोड़ने के लिए फाटक की व्यवस्था है लेकिन फिलहाल फाटक का चैनल उठने की स्थिति में नहीं है। कारण लोहे फाटक का टाना तार टूट गया है और लोहे का फाटक झूल रहा है। जिससे आउटलेट से पानी की निकासी हो रही है। फिर भी जलस्तर खतरा के निशान को पार कर गया है। डैम के जलमग्न हो जाने से कई किसानों के खेत भी डैम के पानी में समा गया है। हालांकि खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारी लखन रजक ने कहा कि डैम में किसी प्रक...