कौशाम्बी, जुलाई 14 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माने जाने वाले श्रवण मास के पहले सोमवार को धार्मिक नगरी कड़ा धाम सहित सिराथू क्षेत्र के शिव मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठे। भक्तों ने पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दिव्य अलौकिक खंडित शिवलिंग सहित स्थानीय शिवालयों में जाकर पूजा-आराधना और जलाभिषेक कर भोलेनाथ से सुख समृद्धि का वरदान मांगा। सावन के प्रथम सोमवार को शक्तिपीठ कड़ा धाम स्थित कालेश्वर गंगा घाट पर नांगा आश्रम स्थित खंडित शिवलिंग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भोर चार बजे से ही पतित पावनी मां गंगा के पावन जल में स्नान किया। इसके बाद पवित्र गंगाजल लेकर भोले बाबा की दरबार पहुंचे एवं पूजा आरती कर गंगाजल से उनका जलाभिषेक किया। इस दौरान बहुत से भक्तो...