अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, संवाददाता। मानव कल्याण एक संकल्प संस्था द्वारा मंगलवार को तृतीय खंडित प्रतिमा संग्रह केंद्र का आयोजन गूलर रोड स्थित मंदिर परिसर में किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न मंदिरों से लगभग 500 खंडित मूर्तियों का संग्रह कर उन्हें एक स्थान पर सुरक्षित रखा गया। अब इन्हें धार्मिक परंपराओं के अनुरूप एक निश्चित स्थान पर गड्ढा कर विधिवत रूप से गाड़ा जाएगा। जिससे उनका उचित संरक्षण और सम्मानजनक निस्तारण हो सके। संस्था के सदस्यों ने बताया कि कई बार खंडित मूर्तियां मंदिरों के बाहर या नालों के पास फेंक दी जाती हैं, जो धार्मिक दृष्टि से अनुचित है। इसलिए संस्था ने इस अभियान की शुरुआत की है। जिससे खंडित मूर्तियों का धार्मिक रीति से सम्मानजनक निस्तारण हो सके। संस्था ने नगरवासियों से अपील की अगर किसी के घर या मंदिर में खंडित मूर्तिया...