घाटशिला, मार्च 10 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित धुमकुड़िया भवन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार गिरि जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप घाटशिला संकुल से लक्ष्मण लाल, मनोरंजन गिरि, मुखिया पंचानन मुंडा, शशांक शेखर पाल, इंद्रजीत दास, लक्षण गिरि, बालक जेना मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य भैया-बहनों में माता-पिता के प्रति उनके कर्तव्य का बोध कराना तथा आज के आधुनिक समाज की बढ़ते कुरीतियों के दुष्प्रभाव से बचाना है। रविवार को विद्यालय के सभी भैया बहनों ने अपने माताओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर आरती उतारी व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर खंडामौदा सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के प्राधानाचार्य तप...