घाटशिला, नवम्बर 24 -- बहरागोड़ा।सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर नागरिक तक सुगमता से पहूंचाने के उद्देश्य से बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा पंचायत भवन परिसर में सोमवार को एक विशाल 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण शिविर में खांडामौदा पंचायत के साथ-साथ आस-पास की दो अन्य पंचायत सांड्रा और गामारिया पंचायत के ग्रामीणों ने सरकारी सेवाओं और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीस सूत्री अध्यक्ष आशीत मिश्रा और लम्बोदर कुंवर उपस्थित रहे। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष आशीत मिश्रा ने इस जन-कल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट है "अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को कार्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा। सरकार खुद उनके गांव, उनके द्वार तक पहूंच रही है।" उन्होंने ...