घाटशिला, अप्रैल 21 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में सोमवार को विभिन्न स्टेचू की साफ सफाई की गई। इस दौरान महात्मा गांधी,गोपबांधु दास,तारापद षाड़ंगी, कालीपद त्रिपाठी आदि स्टेचूओं का साफ सफाई ग्रामीणों के द्वारा किया गया। इस दौरान खंडामौदा उच्च विद्यालय के प्रतिष्ठता तारापद षाड़ंगी की मूर्ति को बच्चों द्वारा साफ सफाई किया गया। इसी तरह पंचायत मंडप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भूत पूर्व मुखिया कालीपद त्रिपाठी की मूर्ति को वर्तमान मुखिया पंचानन मुंडा द्वारा साफ सफाई किया गया। गोपबांधु पठागार और चौक में गोपबांधु दास की मूर्ति को सफाई की गई। इस मौके पर मोनोरंजन गिरी,प्रधानाध्यापक कमल पड़ीहारी,हरिपद पाल,रतिकांत सीट, निहार मुंडा, निर्मल मंडल, शाम बारीक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...