बहराइच, नवम्बर 8 -- रिसिया,संवाददाता। एक युवक की शनिवार को खंडहर में मुंह के बल औंधा पड़ा शव मिला। युवक दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहा था।वह शुक्रवार को घर आया था। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रिसिया थाने के बिशुनापुर गांव में शनिवार भोर में इसी गांव निवासी मैनुद्दीन (25) पुत्र साबिर का औंधे मुंह शव गांव के ही भीतर ओमप्रकाश के खंडहर नुमा घर के पास मिला हैं। वह शुक्रवार को ही दिल्ली से दोपहर को घर आया था। उसका मकान गांव के बाहर बना हुआ है। शुक्रवार शाम को अपने परिजनों से दवा लाने को मोदी चौराहा जाने को बताकर घर से निकले थे। जब देर रात होने पर भी घर नही आए, तो चिंतित परिजनों ने सुबह होने का इंतजार किया। शनिवार क...