बरेली, दिसम्बर 6 -- शव के पास पड़े मिले शराब के चार खाली पाउच बिथरी चैनपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा बरेली, मुख्य संवाददाता। बिथरी चैनपुर के खंडहर में दो दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिथरी पुलिस के मुताबिक नवदिया हरकिशन निवासी 40 वर्षीय चेतराम का शव शनिवार दोपहर बीसलपुर रोड पर अहिरोला गांव के पास एक खंडहर में पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो शव के पास ही शराब के चार खाली पाउच भी पड़े मिले। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर क्राइम लव सिरोही ने बताया कि मृतक दो-तीन दिन पहले शराब के नशे में घर से झगड़ा करके निकला था। परिवार वालों ने यह जानकारी दी है। मौत ...