बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। रामपुर गार्डन स्थित सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वीजीशन (स्कॉडा) हाउस जो साल 2015 में यूपीपीसीएल द्वारा निगरानी और नियंत्रण प्रणाली के लिए बनाई गई थी। खंडहर में तब्दील हो रही है। इस बिल्डिंग के अब दिन बहुरने वाले हैं। हाल ही में यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने रामपुर गार्डन का स्थलीय निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने स्काडा बिल्डिंग को फिर से उपयोग में लाने के निर्देश देते हुए प्रपोजल मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश से मांगा था। जिसको चेयरमैन की अनुमति मिल गई है। समाचार पत्र हिन्दुस्तान से हुई वार्ता में यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि स्काडा बिल्डिंग के भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार, बिल्डिंग शुरू होते ही बिजली निगम से जुड़े सभी प्रमुख अधिकारी...