अररिया, जुलाई 13 -- फारबिसगंज, अमरेन्द्र कुमार। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौक से फोरलेन रोड तक बनी सड़क व नाला निर्माण कार्य शुरू से ही विवादित रहा है। फिलहाल यह रोड खंडहर में तब्दील होने लगा है। शहर के प्रमुख प्रवेश व निकासी रोड में शुमार यह मार्ग अति महत्वपूर्ण है। खास बात यह है कि निर्माण के समय से ही रोड को लेकर जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं स्थानीय लोगों की नाराजगी के बाद भी विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लिहाजा अब यह सड़क अभिशाप बनने लगा है । वरीय अधिकारियों के अलावा जिला में हुए 20 सूत्री की बैठक में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया । मगर परिणाम ढाक का तीन पात ही साबित हुआ है। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड यानी बुडको की ओर से करीब 1.73 करोड़ की लागत से पटेल चौक से फ...