मऊ, जून 21 -- मऊ। मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत कघटरा शंकर में क्षेत्रीय कलाकारों को स्थायी सांस्कृतिक मंच प्रदान करने के लिए विगत 2010 में पीडब्ल्यूडी की ओर से सांस्कृतिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसे देखकर क्षेत्रीय कलाकारों में खुशी का माहौल था, लेकिन आधा-अधूरा निर्माण के बाद कार्य बंद होने से पुन: शुरू नहीं हो सका। अर्द्धनिर्मित सांस्कृतिक भवन आज खंडहर में तब्दील हो गया है। लगभग चार एकड़ में बनने वाले सांस्कृतिक भवन के स्थान पर अब क्षेत्रीय लोग स्थायी सब्जी मंडी का निर्माण करने की मांग करने लगे हैं, जिससे कटघराशंकर मोड़ पर लगने वाली अस्थायी सब्जी मंडी के चलते उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। सांस्कृतिक भवन कला प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों, नाटकों और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थान प्रदान करता है। यह कला और संस...