मेरठ, सितम्बर 25 -- लिसाड़ी गेट पुलिस ने आमिर गार्डन के पास एक खंडहर मकान में चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने फैक्ट्री संचालन कर रहे आरोपी इरशाद को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी करीगर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके से चार तमंचे कारतूस और भारी मात्रा में बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी पांच से सात हजार रुपये में तमंचा बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात पुलिस टीम ने आमिर गार्डन के पास एक खंडहर मकान में छापा मारा। अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। पुलिस को देख हथियार तस्कर भागने लगे। पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने तलाशी के दौरान मौके से चार तमंचे तैयार, चार अदबने और बनाने वाले उपकरण बरामद किए है। पुलिस सामान को कब्जे में लेकर ...