कुशीनगर, मार्च 3 -- -अहिरौली बाजार थाने के गांव विजयीकाफ का मामला -छत पर सो रही किशोरी सुबह कैसे पहुंची खंडहर मकान में, जांच में जुटी पुलिस जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अहिरौली बाजार थाने क्षेत्र के ग्राम विजयीकाफ में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक खण्डहर मकान में मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र के विजयी काफ निवासी गीता चौधरी पुत्री रमेश चौधरी उम्र 16 वर्ष शनिवार की रात छत पर सोई हुई थी। रविवार को सुबह 7 बजे घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर गांव के ही एक खण्डहर मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। तब किसी ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। इसकी जानकारी होने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मय फोर्स के साथ म...