मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के 100 से अधिक कर्मचारियों के परिवार रोज हादसों के साये में रह रहे हैं। विश्वविद्यालय में करीब 45 साल पुराना कर्मचारी आवास इतना जर्जर हो चुका है कि आये दिन प्लास्टर और छज्जे गिर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बनने के बाद इन आवासों की कभी मरम्मत नहीं कराई गई। हमलोगों को रोज डर लगा रहता है कि रात में सोएं और कहीं छत न ऊपर से गिर जाए। जान हथेली पर रखकर खंडहर हो चुके क्वार्टर में हम और हमारा परिवार रह रहा है। विवि प्रशासन जल्द जर्जर आवासों की मरम्मत कराये, ताकि यहां किसी तरह का कोई हादसा न हो। बीआरएबीयू के सैकड़ों कर्मचारी और उनके परिवार पूरी तरह से जर्जर हो चुके आवासों में वर्षों से रह रहे हैं। इन कर्मचारियों में सहायक, तृतीय वर्गीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शामिल हैं। इनका कहना है कि वेतन 10...