रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- सितारगंज। शिक्षक कॉलोनी के खंडहर भवन में नशाखोरी का अड्डा बना है। शुक्रवार को भी दर्जन भर युवक व एक युवती नशा करते मिले। शिक्षकों का विरोध करने पर नशेड़ी धमकाने लगे। शुक्रवार शाम शिक्षकों ने सभासद रस्तोगी के नेतृत्व में पुलिस को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नशे का नेटवर्क समाप्त करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि आए दिन नशेड़ियों के कारण परिसर क्षेत्र असुरक्षित है। यहां हरिशंकर यागिक, चन्दन सिंह डसीला, प्रधानाचार्य बालमुकुंद तिवारी, राम बाबू शुक्ला, विनोद कुमार मिश्रा, उमेश चन्द्र पाण्डेय, नेहा ओझा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...