बस्ती, मई 20 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसकर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे खंडहरनुमा मकान से धुंआ निकलता देखकर आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। किसी ने अंदर जाकर देखा तो अंदर एक युवती की लाश दिखी, जो पूरी तरह जल चुकी थी। शव पास ही एक डेयरी में रहकर काम करने वाली युवती का बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। युवती को जलाकर कर मार डालने की लोग आशंका जता रहे हैं। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि पांडेय बाजार निवासी रामू लोहिया डेयरी का काम करते हैं। उन्होंने डेयरी में गाय की देखरेख के लिए एक 25 वर्षीय युवती को कुछ दिनों पूर्व काम पर रखा था। वह डेयरी पर ही रहती थी। डेयर...