गंगापार, सितम्बर 13 -- अगस्त माह में घर से अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर और खंडवा के ओंकारेश्वर, ममलेश्वर धाम से रहस्यमय तरीके से लापता पत्नी की तलाश करते पति शुक्रवार को घूरपुर क्षेत्र पहुंचा। चालीस दिन बीत जाने के बाद पत्नी की कोई खबर न मिलने से पति और उसके बच्चे परेशान हैं। प्रयागराज जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव निवासी वीरेंद्र सोनी अपनी पत्नी 44 वर्षीय सरिता सोनी और दो बच्चों को लेकर 31 जुलाई को अपनी निजी कार से उज्जैन स्थित महाकालेश्वर का दर्शन पूजन के लिए निजी कार से निकले थे। कार से वह एक अगस्त को उज्जैन पहुंचे और वहा दर्शन पूजन करने के बाद खंडवा जनपद के ओंकारेश्वर और ममलेश्वर धाम के लिए अपनी ही कार से पहुंच गए । वहां रात्रि हो जाने के चलते एक होटल में कमरा लेकर रुक गए और दो अगस्त की सुबह भोर में...