खंडवा, नवम्बर 27 -- मध्य प्रदेश के खंडवा में लव जिहाद से जुड़े एक मामले में प्रशासन ने बड़ा ऐक्शन लिया है। खंडवा जिले के हरसूद में लव जिहाद के एक आरोपी के घर को आज जमीदोंज कर दिया गया। पिछले महीने हरसूद में एक लड़की की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। परिजनों का आरोप था कि एक मुस्लिम युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना सामने आते ही परिजनों और हिंदू संगठनों के लोगों ने थाने में शव रखकर जोरदार हंगामा किया था। आज समय पूरा होते ही आरोपी के घर को बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी का घर अवैध तरीके से बना था, जिसे नगर परिषद ने नोटिस भी दिया ...