खंडवा, मार्च 4 -- मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार बनते ही कोलाहल अधिनियम का जिस कड़ाई से पालन करवाया गया था, उसका असर अब बीजेपी की रैलियों पर भी पड़ता दिख रहा है। दरअसल, रविवार को खंडवा लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एक बार फिर से भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद ट्रेन से खंडवा पहुंचे थे। जहां सांसद पाटिल के समर्थकों ने रेलवे स्टेशन से लेकर घण्टाघर क्षेत्र तक रैली निकाली। भाजपा नेताओं की इस रैली में शामिल वाहनों में एक डीजे वाहन भी साथ था, जिसे देख कोतवाली थाना प्रभारी बलराम यादव ने ड्राइवर से उसकी परमिशन दिखाने को कहा। बोर्ड परीक्षाओं के समय तेज आवाज में बजाए जा रहे इस डीजे की कोई अधिकृत परमिशन ना होने के चलते पुलिस ने इसे शहर के कोतवाली थाने में ले जाकर खड़ा कर लिया। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा संसदीय...